JSSC CGL घोटाले की जांच अब नई SIT को सौंपी गई, DGP ने किया टीम का गठन

रांची। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा घोटाले की जांच अब विशेष जांच दल (SIT) करेगी। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर नई टीम का गठन किया गया है। इस SIT का नेतृत्व झारखंड जगुआर के आईजी अनूप बिरथरे करेंगे। टीम में सीआईडी के डीआईजी चंदन कुमार झा और स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) के डीआईजी वाई.एस. रमेश को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा विशेष शाखा के एसपी हरदीप पी. जनार्दनन को जांच का प्रभार सौंपा गया है।
इससे पहले यह जिम्मेदारी डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को दी गई थी। हालांकि, झारखंड हाईकोर्ट ने हाल ही में हुई सुनवाई में सीआईडी के डीएसपी द्वारा दाखिल शपथ पत्र पर असंतोष जताया था। अदालत ने टिप्पणी की थी कि इतने गंभीर मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों को करनी चाहिए। गौरतलब है कि सीआईडी अब तक इस मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने नए सिरे से SIT का गठन किया है। माना जा रहा है कि यह कदम जांच प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने तथा दोषियों तक पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

Leave a Comment