महेशपुर में प्रोजेक्ट जागृति के तहत रक्तदान शिविर आयोजित, 20 ने किया रक्तदान

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, महेशपुर

महेशपुर: पाकुड़ उपायुक्त की पहल पर प्रोजेक्ट जागृति के तहत हर माह की 24 तारीख को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में किया गया। शिविर में बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल, चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू समेत स्वास्थ्यकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य कर्मी मौजूद रहे। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ फल, मिठाई, जूस व मिनरल वाटर दिया गया। बीडीओ डॉ. यादव ने युवाओं से रक्तदान को सामाजिक जिम्मेदारी मानकर आगे आने की अपील की। चिकित्सा प्रभारी के अनुसार, खबर लिखे जाने तक 20 लोगों ने रक्तदान किया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment