संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
बोरियो:- प्रखंड क्षेत्र में बड़े धूम -धाम के साथ माँ मनसा देवी हुई। पूजा-अर्चना प्रखंड क्षेत्र के धोबी टोला, केंवट टोला, एवं छोटा पुल के पास बड़े धूमधाम के साथ पूजा-अर्चना किया गया। इस दौरान भक्त उपवास रखकर माँ मनसा देवी कि पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना करते है। भक्तो के द्वारा नदी से कलश में जल भरकर कलश स्थापित कर माँ मनसा देवी कि प्रतिमा स्थापित कर विधि -विधान के साथ माँ मनसा देवी कि पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर बोरियो संथाली मुखिया एरिका स्वर्ण मरांडी, सुशील दास, मनोज दास, मंगल पंडित, कृपालु, तेजू पंडित, पंकज चौधरी, अर्जुन रजक, सहित भक्तगण उपस्थित थे।