सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से जनमत शोध संस्थान दुमका के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 -19 अगस्त तक पांच दिवसीय आदिवासी लोककला एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी
का आयोजन जोहर मानव संसाधन केंद्र दुमका में किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी सह सहायक निदेशक कला संस्कृति तूफान कुमार पोद्दार, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार चुण्डा सोरेन सिपाही, जमशेदपुर से आये वरिष्ठ साहित्यकार रघुनाथ हांसदा विशिष्ट अतिथि मॉडल कॉलेज दुमका की प्राचार्या मेरी मारग्रेट टुडू, जिला कला संस्कृति संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार घोष उपाध्यक्ष एमानुएल सोरेन, महेंद्र साह, प्रयास फाउंडेशन के मधुर सिंह जिला खेल कूद संघ के उमाशंकर चौबे ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने कलाकारों हस्तशिल्पियों को संबोधित करते हुए कहा झारखंड सरकार का कला संस्कृति विभाग लोककलाओं के संरक्षण संवर्द्धन के प्रति सजग व संवेदनशील रहा है। जनमत शोध संस्थान को हमारे संबंधित विभाग के यह अवसर दिया गया है। जनमत आर्ट एण्ड क्राफ्ट के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है। आशा करते हैं कि इस कार्यक्रम से नयी पीढ़ी के कलाकार तैयार होंगे।
जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह के मार्गदर्शन और जनमत की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रभा सोरेन के संयोजन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में
विधाओं चित्रकला मूर्ति कला जादोपटिया, मुखौटा कला फोटोग्राफी चादर बादोनी कठपुतली लोककला आदि कलाओं के समावेश नृत्य गीत संगीत एवं अभिनंदन की कलाओं से संथाल समाज के लोक रंग को प्रदर्शित करने की कला पर अपने अपने विचार एवं अनुभव से अवगत कराया जिससे कार्यशाला को बहुरंगी बनाया जा सके। सात दिवसीय बहुआयामी कार्यशाला में विभिन्न विधाओं को समायोजित कर प्रशिक्षणार्थी को उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें लोककला हस्तशिल्प के विभिन्न विधाओं को समायोजित किए जाने का कोशिश है। इस अवसर पर जनमत शोध संस्थान के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न हस्तशिल्प प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित करने का कार्य किया। साथ ही आदिवासी लोकगीत संगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से दिलीप कुमार मांझी, प्रभा सोरेन, संतोष भंडारी, कुंदन कुमार मुख्य भूमिका निभाई।
