तालझारी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

तालझारी। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में प्रभात फेरी, झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल युद्ध में शहीद सुबोध जोनाथन मरांडी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर सीओ सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद, थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, शहीद की पत्नी रुथ टुडू सहित कई बुद्धिजीवियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद शहीद जोनाथन मरांडी की पत्नी रुथ टुडू ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। तालझारी थाना में थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, राजकीय बुनियादी विद्यालय में सचिव राजेश यादव, संत जोन मध्य विद्यालय में सचिव शांति डुंगडुंग, वन विभाग परिसर में रेंजर पंचम दुबे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालझारी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार, बीआरसी कार्यालय में बीपीओ दीपक मंडल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन सलोमी मरांडी, तथा प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख बेरोनिका मुर्मू ने ध्वज फहराया। प्रमुख बेरोनिका मुर्मू ने शहीद की पत्नी रुथ टुडू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह में बीपीओ दीपक मंडल, प्रजापति प्रकाश बाबा, राकेश सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment