एसबीयू में स्टेट एसएनएआई कॉन्फ्रेंस का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी रांची के तत्वावधान में आज स्टेट एसएनएआई कॉन्फ्रेंस 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा विवि के माननीय कुलपति प्रो. सी जगनाथन, कुलसचिव प्रो. श्रीधर बी. दांडीन, संस्थान की प्राचार्या डॉ. सुबानी बाड़ा, प्रशासक श्री आशुतोष द्विवेदी, उप प्राचार्या श्रीमती मीनल श्वेता, स्टेट टीएनएआई प्रेसिडेंट श्रीमती वी महालक्ष्मी, सेक्रेटरी श्रीमती सलीन सज जॉर्ज, ट्रेजरर श्रीमती थयमा पी टी, एसएनएआई एडवाइजर श्रीमती सोनम सैमुअल और अन्य विशिष्ट जन भी उपस्थित रहे। कॉन्फ्रेंस के दौरान वक्ताओं ने नर्सिंग के पेशे में नेतृत्व सेवा और अनुसंधान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्रों को आत्मविश्वासी और जागरूक नागरिक बनाने में सहायक एसएनएआई के महत्व को भी रेखांकित किया।

इस कांफ्रेंस का उद्देश्य नर्सिंग छात्रों को नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास और रचनात्मकता के मंच प्रदान करना था।

आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसबीयू के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान और माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें