ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से प्रशिक्षण एवं रोजगार कराया जाएगा उपलब्ध : जेबा प्रवीण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह : झारखंड सरकार द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए लड़के एवं लड़कियों को प्रशिक्षण और नौकरियां उपलब्ध करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। उक्त बातें खरग़डीहा स्थित पंचायत सचिवालय में मुखिया सुनील कुमार साहू की मौजूदगी में आर एस डब्लू, मेगा ट्रेनिंग सेंटर के प्रबंधक जेबा प्रवीण ने कहीं। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर में सिलाई प्रशिक्षण, स्वास्थ्य, सहायक, मैकेनिक आदि का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। प्रशिक्षण में विशेष व्यवस्था के तहत कंप्यूटर द्वारा प्रशिक्षण, तकनीकी शिक्षा पर अधिक ध्यान, अनुभवी ट्रेनरों द्वारा ट्रेनिंग, खेलकूद और त्योहारों का आयोजन के अलावा निशुल्क सुविधा दी जाएगी। बिना किसी मासिक फीस के ट्रेनिंग, रहने के लिए निशुल्क हॉस्टल, निशुल्क पौष्टिक भोजन, यूनिफॉर्म, किताबें, पेंसिल और पेन आदि दिया जाएगा। हर हॉस्टल में वार्डन, सीसीटीवी और सिक्योरिटी गार्ड होगा, 21 घंटे बिजली की व्यवस्था होगी तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज किया जाएगा। इसके लिए लड़के लड़कियों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
खरगडीहा पंचायत के मुखिया सुनील कुमार साहू ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा लड़के लड़कियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लड़के लड़कियां शामिल होकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। उक्त अवसर पर खरगडीहा पंचायत के मुखिया सुनील कुमार साहू तथा आशीष सिन्हा, अनूप चंद्रवंशी, मृत्युंजय पाठक, सुशील पाठक, रोहित पाठक, शिवम सिंह, राजा सिंह, चिंकू पाठक, फुददू सिंह, नितेश सिंह, महादेव पाठक, सुशील पाठक, समेत अनेक लड़के लड़कियां, महिलाएं मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें