रांची : झारखंड के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल और एम्स में घायलों का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। हादसे में चालक समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। 24 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से 8 श्रद्धालुओं का एम्स में इलाज चल रहा है।
मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन कोष से 1 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।घायलों को बाबा मंदिर कल्याण कोष से 20 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
इस हादसे में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सुविधा और प्रभावितों को फौरी राहत राशि प्रदान की है।









