संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़।भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रेस वार्ता कर एक आदिवासी युवती के लिए न्याय की मांग की गई वहीं निर्दोष समाजसेवी राजेश सिन्हा को अविलंब रिहाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री राजू,सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल,प्रदेश नेत्री व अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया सहसंयोजक प्रिया करमाली, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर करमाली तथा वरिष्ठ नेता आनन्द बेदिया ने मुख्य आरोपी को तुरन्त गिरफ्तार करने और थाना से एक आरोपी को भागने और उसके मौत पर गहन जांच की मांग की। आखिर वो आरोपी थाना से भागा क्यों कहीं उसके अपने ही तो उसके काम तमाम तो नहीं कर दिए और बड़ी आसानी से मोबलीचिंग का नाम दे पूरे घटनाक्रम को अन्य दिशा में मोड़ने का काम एक साज़िश के तहत तो नहीं किया जा रहा है। क्या झारखंड में एक मंत्री के इशारे पर पुलिस करवाई होगी।एक और जहां आदिवासी युवती को नौकरी के नाम पर उसके साथ हैवानियत करना और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर मानसिक प्रताड़ना करने वाले मुख्य आरोपी कैसे खुले आम घूम रहा है वहीं दूसरी ओर हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों पर जूठे FIR कर दहशत फैला जा रहा है।
आखिर समाजसेवी राजेश कुमार सिन्हा को किसके इशारे पर रात के दो बजे उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार किया गया इसका खुलासा पुलिस प्रशासन को करना चाहिए।इस प्रेस वार्ता के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करते हैं राजेश कुमार सिन्हा को अविलंब जेल से रिहा किया जाए तथा पीड़ित आदिवासी युवती के अस्मिता के साथ खेलने वाले अन्य आरोपी को तुरन्त गिरफ्तार कर घटना के साज़िश से पर्दा उठाया जाए। तथा पूरे घटनाक्रम की गहन जांच हो ताकि सच्चाई सामने आए और कोई बच न सके।
दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुखता से अपराधी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नदी में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई है अब मंत्री इरफान अंसारी किस मुंह से कानून व्यवस्था को लेकर अनाप शनाप बयानबाजी करेंगे।चूंकि अब आरोपी के मौत का खुलासा हो चुका है तो तुरन्त राजेश सिन्हा को रिहा किया जाए हिंदू टाइगर फोर्स के लोगों पर लगाए गए झूठे मुकदमे को हटाया जाए। और मंत्र इरफान अंसारी पर सांप्रदायिक दंगा को उकसाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए संविधान की शपथ लेकर बिना भेद भाव का काम करने वाले मंत्री इरफान अंसारी ने प्रदेश में वैमनस्य फैलाने का काम किया है । उन सभी कांग्रेस नेता शहजादा अनवर पर जिन्होंने रामगढ़ की सौहार्द बिगाड़ने का भी काम किया है।आदिवासी युवती न्याय के लिए रामगढ़ थाना में आवेदन देती है और 24 को आरोपी को हिंदू संगठन द्वारा पुलिस को सौंपी जाती है और 25 को उसके थाना से भागने और 26 को उसके मौत की खबर सामने आती है और आनफनान में 26 के रात दो बजे पुलिस एक मंत्री के दबाव में समाज सेवी राजेश सिन्हा को उनके घर से उठा लेती है और झूठा FIR कर जेल भेज देती है। झारखंड में राजनीति द्वेष से कानून व्यवस्था का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री विजय जायसवाल जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त जिला आईटी सेल प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू भीम सेन चौहान, जिला उपाध्यक्ष रमेश करमाली,गणेश प्रसाद स्वर्णकार,नरेश साव उपस्थित थे।









