जेसीआई रांची ने पहाड़ी बाबा की पूजा-अर्चना, प्रसाद वितरण का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर जेसीआई रांची के सदस्यों द्वारा पहाड़ी बाबा के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और शृंगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भोले बाबा के भक्तों के लिए बुंदिया का प्रसाद भी वितरित किया गया।

रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में पहाड़ी बाबा का भव्य शृंगार किया गया, जिसके बाद विधिपूर्वक पूजा और आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेसीआई के सदस्यों हेमंत माहेश्वरी, कुनाल बोरा और मोहित लखोटिया ने किया।

इस धार्मिक आयोजन में जेसीआई रांची के अध्यक्ष प्रतीक जैन, सचिव सन्नी केडिया, तथा अन्य सदस्य जैसे सिद्धार्थ जयसवाल, मोहित वर्मा, रॉबिन गुप्ता, सौरभ साबू, सौरव जालान, मयंक अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, शोभीत अग्रवाल, निखिल अग्रवाल और गौरव माहेश्वरी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य भक्तों में भक्ति और श्रद्धा का संचार करना और समुदाय के बीच एकता का एहसास कराना था। जेसीआई रांची ने इस अवसर पर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित कर खुशियों और समर्पण के इस पर्व को मनाने का प्रयास किया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें