पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम के सम्मान में परसा उच्चतर विद्यालय में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र होने का गौरव प्राप्त करने वाले डीआईजी आलम को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्राचार्य अम्बिका राय ने की, जबकि संचालन शिक्षक अनीश कुमार ने किया।
समारोह में डीआईजी नौशाद आलम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डा. सत्येंद्र सिंह भावुक होकर अपने छात्र जीवन को याद करते रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपने कड़ी मेहनत के बल पर ही वह आज इस मोकाम पर पहुँचे हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “आप भी मेहनत करो और आगे बढ़ो।”
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र मेजर डा. सत्येंद्र कुमार सिंह ने भी छात्रों को विश्वास और समर्पण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “अगर मन में विश्वास हो, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता।”
कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार समीर के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीआईजी नौशाद आलम, मेजर डा. सत्येंद्र कुमार सिंह, और अन्य मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
डीआईजी नौशाद आलम ने विद्यालय के परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने जलवायु प्रदूषण से बचाव के लिए अनेक फलदार और छायादार पौधे लगाए। समारोह में विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस पर दो मिनट का मौन रखा गया। डीआईजी नौशाद आलम, मेजर डा. सत्येंद्र कुमार सिंह, शिक्षकों और छात्रों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह भावुक क्षण सभी उपस्थित लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव बना।