गुमला। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां ने बताया कि पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में जेजे एमपी के तीन सक्रिय सदस्यों को देर किया गया है। मृतकों में एक की पहचान दिलीप लोहरा उम्र 32 वर्ष बेलागडा घाघरा के रूप में पहचान की गई है। जबकि अन्य दो की पहचान नहीं हो पाई है इस के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से ये उग्रवादी लावादाग चोरलटवा गांव के समीप एक घर में छुपे हुए थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। जब पुलिस के जवान उन्हें घेरने लगे तो उग्रवादियों ने पुलिस पर फायर करते हुए भागना शुरू किया। लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन उग्रवादी मारे गए जबकि दो भागने में सफल रहे। पुलिस ने उनके पास से दो इंशास, एक ए के-47 और एक देसी बंदूक बरामद किया है।
इस मुठभेड़ में जिला पुलिस के अलावा झारखंड जगुआर के जवान भी शामिल थे।
