सदर अस्पताल रांची में वृक्षारोपण एवं सम्मान समारोह का आयोजन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

राँची: राजधानी रांची स्थित सदर अस्पताल परिसर में अखिल भारतीय बांग्ला भाषी समन्वय समिति द्वारा वृक्षारोपण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना था।

इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विमलेश कुमार सिंह को पुनः उपाधीक्षक नियुक्त किए जाने पर सम्मानित किया गया। उन्हें अस्पताल को एक मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने के प्रयासों और उनके सराहनीय कार्यों के लिए बधाई दी गई। साथ ही ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ. रंजू को भी सम्मानित किया गया।

डॉ. विमलेश सिंह ने परिषद के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।

परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष अभिजीत दत्ता गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन केवल पर्यावरणीय चेतना का प्रसार नहीं, बल्कि समाज के सजग योगदानकर्ताओं को मान्यता देने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने बताया कि “अस्तित्व” संस्था लंबे समय से सामाजिक, भाषायी एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में परिषद के केंद्रीय महासचिव अभिजीत भट्टाचार्य, रीता डे, नीता भट्टाचार्य, समीर शर्मा, सूचिस्मिता सेन, बुलु दास, शुकला, सूरोजित, विश्वजीत, बापी बोस, सुदीप्त, कौशिक, बुद्धदेव, सम्राट, प्रणव मोहंती एवं पापलू सहित कई अन्य सदस्य शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment