क्रेशर प्लांट में चोरी करते रंगे हाथ धराया युवक, भेजा गया जेल

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, हिरणपुर।

हिदणपुर के शीतपहाड़ी स्थित लुत्फ़ल हक क्रशर प्लांट में चोरी करते पकड़े गए युवक को हिरणपुर पुलिस ने जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर गांव निवासी काजेम शेख है।

मिली जानकारी के अनुसार, 3 जुलाई को दिनदहाड़े तीन युवक क्रशर प्लांट में घुसकर तांबा का तार समेत अन्य सामान की चोरी कर रहे थे। चोर-चोर की आवाज सुनते ही दो आरोपी भाग निकले, जबकि एक को प्लांट में काम कर रहे कर्मियों ने पकड़ लिया। आरोपी के पास से लगभग एक किलो तांबे का तार बरामद किया गया।

मामले को लेकर प्लांट के मुंशी आताउर शेख ने हिरणपुर थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने काजेम शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फरार आरोपियों में सूरज शेख का नाम सामने आया है, जो एक अन्य साथी के साथ मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment