
हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता)
प्रखंड के महारो एवं पडेरकोला गांव में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच शिविर लगाया गया। शिविर में दर्जनों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार व परामर्श दिया गया।
मुख्य रूप से सीएचसी प्रभारी डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. सेफ अली, एमपीडब्ल्यू व सहिया की टीम ने ग्रामीणों की जांच की। डॉ. सिंह ने बताया कि शिविर का उद्देश्य सुदूरवर्ती गांवों में रहने वाले उन लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, जो किसी कारणवश अस्पताल नहीं आ पाते।
शिविर में किडनी, लिवर संबंधी रोग, लंबे समय से बुखार से पीड़ित मरीजों की पहचान कर उन्हें आगे के इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं सामान्य रोगों का इलाज मौके पर ही कर दवाएं दी गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की।