Search
Close this search box.

मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : दारू थाना प्रभारी सफीक खान के नेतृत्व में दारू थाना क्षेत्र में पहली बार ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी हो रहा है। दारू थाना ने अपने क्षेत्र में मुहर्रम को लेकर नियमित रूप से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, मुहर्रम 2025 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है।मुहर्रम पर दारू प्रखंड में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी संबंधित ग्रामीण को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने कहा कि मुहर्रम के दौरान जुलूस, ताजिया यात्रा समेत अन्य धार्मिक गतिविधियों के समय विधि-व्यवस्था संधारण सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि दारू थाना पुलिस सभी समुदायों की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करता है, लेकिन कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। दारू प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद ने बतलाया कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंचल अधिकारी राम बालक कुमार ने बतलाया कि ड्रोन कैमरों के माध्यम से जुलूस की निगरानी की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम बनाए। मुहर्रम को लेकर दारू प्रखंड में संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें