संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : रिलायंस के फाउंडर चेयरमैन धीरूभाई अंबानी की पुण्यतिथि में संपूर्ण भारत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में हजारीबाग के जिओ ऑफिस में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से स्थानीय कलु चौक स्थित जिओ ऑफिस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लड मैन निर्मल जैन, जिओ सेंटर मेनेजर मनोज कुमार, एडमिन विमलेंदु मंडल, सीएमपी लीड प्रशांत सिंह, एल2आर एफ चंद्रदीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर का शुभारंभ जिओ सेंटर एडमिन विमलेंदु मंडल में रक्तदान कर के किया तत्पश्चात पवन कुमार विश्वकर्मा, प्रशांत कुमार, चंद्रदीप कुमार, शंकर प्रसाद मेहता राकेश यादव आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान कर के मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लड मैन निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही आयोजकों एवं रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया , उन्होंने अन्य संस्थाओं को भी अपने मांगलिक दिनों में रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों की जान बचाने में मदद करनी चाहिए। वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा 6 जुलाई को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज (सदर अस्पताल) में प्रातः 10:30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, सभी रक्तदाताओं से अनुरोध हैकी उक्त रक्तदान शिविर में रक्तदान कर मानवता का परिचय दें। शिविर को सफल बनाने में जिओ ऑफिस के जिओ सेंटर मैनेजर मनोज कुमार, एडमिन विमलेंदु मंडल, जेसीएम मनोज कुमार, चंद्रदीप कुमार एवं समस्त कर्मचारी गण वॉलंटरी ब्लड डोनर्स, एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन शमशाद सुशील कुमार, उदय कुमार शिवानी प्रिया, मनीषा कश्यप, अजीत कुमार और गोपाल कुमार का विशेष सहयोग रहा।
