Search
Close this search box.

राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने दिशोम शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी, बेहतर स्वास्थ्य के लिए की गई प्रार्थना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची: झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती है। इसी बीच राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने गंगाराम अस्पताल पहुंचकर गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने न्यू झारखंड भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर गुरुजी के स्वास्थ्य को लेकर विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

वहीं,डॉ. माजी ने जानकारी दी कि गुरुजी की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है जो राहत देने वाली खबर है। उन्होंने कहा, हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमारे अभिभावक, मार्गदर्शक और सांसद शिबू सोरेन जी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें।

गुरुजी के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए कई प्रमुख नेता और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इनमें राज्यसभा सांसद नलिन सोरेन, राज्य मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सांसद विजय हांसदा, और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम अहमद मीर सहित कई विधायक शामिल थे।

गुरुजी के स्वास्थ्य में सुधार की खबर से पूरे झारखंड में उनके शुभचिंतकों के बीच राहत और संतोष की भावना देखी जा रही है। सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें