सांसद चंद्रप्रकाश,विधायक रोशनलाल चौधरी, ममता देवी ने परिजनों से मिल शोक व्यक्त किया
संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़।मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो पेयजल स्वच्छता एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार के छोटे भाई भरत कपूर उम्र (46 वर्षीय) का गुरुवार को अंतिम दाह संस्कार दामोदर नदी के श्मशान घाट पर किया गया।मृतक अपने पीछे धर्मपत्नी कंचन देवी पुत्र आदित्य कुमार पुत्री रितिका कुमारी सहित पूरा भरापूरा परिवार छोड़ अलविदा हो गए
,उनके पैतृक गांव चितरपुर प्रखंड के बोरोबिंग पंचायत अंतर्गत मुरुबंदा गांव से पार्थिव शरीर का शव यात्रा निकाली गई जिसमे झारखण्ड प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई और मृतक के पार्थिव शरीर का अंतिम विदाई हुई। श्मशान घाट पर इकलौता पुत्र आदित्य कुमार ने अपने मृतक पिता को मुखाग्नि दिया और फक्कक कर रो पड़े।भरत कुछ दिनों पूर्व किडनी बीमारी से ग्रसित हो गए थे पूर्व में मृतक का इलाज हुआ था और वे स्वस्थ हो गए थे परंतु अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरानचिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया था। हैदराबाद अस्पताल से मृतक के शव को हवाई जहाज से रांची एयरपोर्ट लाया गया और मुरुबंदा गांव में शव को देर शाम लाया गया। शव को देखते ही पूरा गांव में पसरा सन्नाटा और मातम छा गया पूरा गांव शोक में डूबे रहे परिजनों को रो-रो कर बहुत ही बुरा हाल है।मृतक की मां का छोटा दुलारा प्यारा पुत्र था वृद्ध मां अपने बेटा का शव घर पहुंचते देख दहाड़ मार कर रोने लगी और बार-बार बेहोश हो जा रही थी,छः माह पूर्व पिताजी का निधन हुआ था झारखंड के मंत्री योगेंद्र प्रसाद और भाई चित्रगुप्त महतो को अपने छोटे भाई के निधन पर गहरा आघात हुआ है।अंतिम दाह संस्कार में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोग हुए शामिल इस मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी,बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी,रामगढ़ विधायक ममता देवी, झामुमो केंद्रीय नेता सुप्रिया भट्टाचार्य, दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा सहित कई मौजूद थे।
