काबिलपुर में कार्यकारिणी बैठक, बूथ स्तर तक टीम गठन का निर्णय
जिला महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक बुधवार को सदर प्रखंड के नसीपुर पंचायत स्थित काबिलपुर गांव में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शहनाज बेगम ने की।
इस दौरान हाल ही में संपन्न नेतृत्व सृजन कार्यशाला के निर्देशों के आलोक में संगठन को प्रखंड, वार्ड और बूथ स्तर तक मजबूती देने की रणनीति पर चर्चा हुई। शहनाज बेगम ने कहा कि महिला कांग्रेस को जमीनी स्तर तक सक्रिय करना समय की मांग है। संगठन की विचारधारा को गांव-गांव पहुंचाना होगा।
बैठक में सजेदा बीबी, गोलबानो बेवा, पताना बीबी, मैना बीबी सहित कई महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। सभी ने अपनी पंचायतों में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वार्ड और बूथ स्तर पर टीमें गठित कर संगठन को मजबूत किया जाएगा।
