संवाददाता, पाकुड़िया:
जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़ के निर्देशानुसार गुरुवार को पाकुड़िया प्रखंड के बाबूझूटी गांव में पोषण अभियान के तहत आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने 28 बच्चों सहित कुल 64 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं व टॉनिक वितरित किए। साथ ही लोगों को बीमारी से बचाव संबंधी सलाह भी दी गई।
डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि पोषण अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के बीच पौष्टिक आहार व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मौके पर योग प्रशिक्षक मनोज भंडारी और सहायक मनोज वर्मा ने नियमित योगाभ्यास से होने वाले लाभों की जानकारी दी एवं प्रायोगिक सत्र भी कराया।
