Search
Close this search box.

एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा दिया गया प्रमुख जानकारी: तैयारियों का जायजा लेने खुद पहुंचे कार्यक्रम स्थल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची: राजधानी रांची के व्यस्ततम इलाको में से एक रातू रोड निवासियों को उपहार समेत एलिवेटेड कॉरिडोर मिलने जा रहा है जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा आगामी 3 जुलाई को किया जाएगा। इससे पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने अहम जानकारी देते हुए कहा रांचीवासियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 558 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात प्रदान की गई है। उन्होंने नागरिकों से इस कॉरिडोर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की अपील की।श्री सेठ ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए बिजली पर 5% सरचार्ज के प्रस्ताव को जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि वसूली के बजाय नागरिक सुविधाओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल ने भी नगर निगम की कार्यशैली की आलोचना की और गडकरी के प्रयासों की सराहना की।


देर शाम खुद कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे
बता दे रातु रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन कार्यक्रम 03 जुलाई को सुबह 10 बजे ओटीसी ग्राउंड में होगा जिसको लेकर तैयारिया अंतिम चरण पर है । केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ खुद कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने आज देर शाम कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से भी उन्होंने बात की। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के कार्यकर्ता जुट है।

कार्यक्रम में इनकी भी रही मौजूदगी
कार्यक्रम स्थल में मुख्य मंच की निर्माण एवं अन्य तैयारियों को लेकर ऐश्वर्य सेठ एवं ललित ओझा, संजय पोद्दार, वरुण साहू, संजय जायसवाल समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें