Search
Close this search box.

श्रावणी मेला 2025: देवघर में ट्रैफिक प्लान फाइनल, इन रास्तों पर भारी वाहनों की नो एंट्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क |
आगामी राजकीय श्रावणी मेला 2025 के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए देवघर जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात नियंत्रण योजना (Traffic Plan) तैयार कर ली है। 11 जुलाई से शुरू हो रहे मेले के दौरान देवघर शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निपटने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारी वाहनों की नो एंट्री जोन तय कर दी गई है।

प्रशासन की बैठक में लिया गया फैसला
देवघर समाहरणालय सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में उपायुक्त नमन प्रियश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग की अध्यक्षता में बस, ट्रक, टेंपो और टोटो संघ के प्रतिनिधियों के साथ यातायात और विधि व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

भारी वाहनों के लिए नो एंट्री रूट:
श्रावणी मेला अवधि में देवघर शहरी क्षेत्र में दिन और रात दोनों समय निम्नलिखित मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित (No Entry) रहेगा:

  • जसीडीह से देवघर मुख्य मार्ग

  • सरथ रोड से देवघर एंट्री प्वाइंट

  • देवघर – मधुपुर रोड

  • देवघर – दुमका रोड (शहरी सीमा तक)

  • देवघर – मोहनपुर रोड

विशेष रूट प्लान श्रद्धालुओं के लिए
दूसरे जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग पार्किंग जोन और वन वे रूट प्लान बनाया गया है। श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए जसीडीह से अलग रूट, मोहनपुर की तरफ से अलग रूट और भीड़ नियंत्रण के लिए वैकल्पिक रास्ते तय किए गए हैं।

बस, टेंपो और ऑटो के लिए भी नए निर्देश
बैठक में लोकल बसों, टेंपो, ऑटो और टोटो चालकों को निर्देश दिया गया कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित रूटों का ही पालन करें। किसी भी वाहन को अनाधिकृत स्थानों पर खड़ा करने या नो एंट्री जोन में जाने की अनुमति नहीं होगी।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों के उल्लंघन पर सख्त चालान, वाहन जब्ती और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की अपील:
देवघर डीसी और एसपी ने सभी वाहन चालकों, परिवहन संगठनों और आम जनता से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी रूट मैप और यातायात दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही सुरक्षित और सुगम बनी रहे।

‘इस मैप के जरिए देखें नो एंट्री जोन’

(नोट: प्रशासन द्वारा जारी रूट मैप लिंक यहां अपडेट किया जाएगा)

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें