Search
Close this search box.

मुहर्रम पर्व 2025 को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने पर जोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साहिबगंज: आगामी मुहर्रम पर्व 2025 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं शांति समिति सदस्यों के साथ संवाद स्थापित कर पर्व के दौरान जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, भीड़ या तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए सजग रहने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और आवश्यकता अनुसार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और शांति भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही।

बैठक में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधा, तथा ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित विभागों को विशेष सतर्कता बरतने और लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिला प्रशासन ने सभी समुदायों से पर्व के दौरान आपसी भाईचारा, सौहार्द और संयम बनाए रखने की अपील की।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें