ऑपरेशन NARCOS के तहत बड़ी कार्रवाई
मालदा,
पूर्वी रेलवे के मालदा मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री मनीष कुमार गुप्ता के सक्षम नेतृत्व और मंडल सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ श्री ए.के. कुल्लू के निर्देशन में, आरपीएफ की टीम ने 28 जून 2025 को खल्टीपुर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष अभियान चलाकर लगभग ₹1.5 करोड़ मूल्य की मादक सामग्री जब्त की।
आरपीएफ को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि खल्टीपुर रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश की जा रही है। सूचना के आधार पर खल्टीपुर पोस्ट एवं न्यू फरक्का की आरपीएफ टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की।
अभियान के दौरान टीम ने एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा। जब उसे रोका गया और पूछताछ की गई, तो वह घबराहट में आ गया और अपने सामान के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। व्यक्ति ने अपनी पहचान तो बता दी, लेकिन लगातार अधिकारियों को गुमराह करता रहा और अपने पास मौजूद वस्तुओं का उचित विवरण देने में असमर्थ रहा।
जांच के दौरान उसके पास से लगभग 300 ग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹1.5 करोड़ आंकी गई है। आरपीएफ टीम ने तुरंत सामग्री को जब्त कर लिया।
इसके बाद मालदा जीआरपीएस को सूचित किया गया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह कार्रवाई “ऑपरेशन NARCOS” के अंतर्गत की गई, जिसका उद्देश्य रेलवे नेटवर्क के माध्यम से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना है। इस सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मालदा मंडल की आरपीएफ टीम पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ यात्रियों की सुरक्षा एवं रेलवे परिसर की शांति बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
