पाकुड़ में पीएम मोदी की मन की बात 123 वां संस्करण कार्यकर्ताओं ने सुनाः आपातकाल पर टिप्पणी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ नगर संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ जिले के विभिन्न बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 123वें संस्करण को सामूहिक रूप से सुना। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, जिला महामंत्री रूपेश भगत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी सहित कई नेता मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम मेंछ आपातकाल के दौर को याद करते हुए इसकी कड़ी आलोचना की और इमरजेंसी में संघर्ष करने वालों को याद रखने की बात कही। उन्होंने स्वास्थ्य पर जोर देते हुए खाने में तेल की मात्रा कम करने और स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील की।

उन्होंने धार्मिक यात्राओं को सेवा का अवसर बताते हुए कैलाश मानसरोवर यात्रा का उल्लेख किया। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत को ट्रैकॉमा मुक्त देश घोषित किए जाने की सफलता का जिक्र किया।

पीएम मोदी ने कहा कि देश के 95 करोड़ लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, जो भारत की प्रगति और जनभागीदारी को दर्शाता है।
कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी मंडलों के अध्यक्षों के नेतृत्व में बूथ स्तर पर किया गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें