संथाल हूल एक्सप्रेस, लिट्टीपाड़ा
उपायुक्त मनीष कुमार ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा घघड़ी पंचायत अंतर्गत धनघरा गांव में मनरेगा से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुक दीनू मैडया और बलराम मैडया की जमीन पर आम, कटहल, अमरूद व इमारती पौधों की मिश्रित बागवानी देखी और उनके प्रयासों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान सुशील मड़ैया और चुनू मड़ैया की जमीन पर गड्ढा खुदाई कार्य का भी जायजा लिया गया। उपायुक्त ने पशु रोधक खाई (सी.पी.टी.) निर्माण का निर्देश बीपीओ को दिया।
उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में कारगर सिद्ध हो रही है। मौके पर बीडीओ संजय कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, बीपीओ मानिक दास, कल्याण/कृषि पदाधिकारी के.सी. दास, मुखिया मिरु सोरेन सहित कई लोग उपस्थित थे।