मुख्य सड़क पर जलजमाव से टोटो पलटा, कई घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क की जर्जर हालत से रोज हो रहे हादसे, ग्रामीणों में आक्रोश

पाकुड़ नगर के बाहिरग्राम इलाके में ग्राम के मुख्य सड़क पर रविवार सुबह करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जलजमाव के कारण सड़क पर फिसलन होने से एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। हालांकि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, परंतु टोटो में रखा सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की स्थिति बेहद खराब है। मुख्य मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं और पानी जमा रहने के कारण हादसों का खतरा बना रहता है। भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क की हालत और भी बदतर होती जा रही है।

गांव के निवासियों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बताया कि नगर क्षेत्र की सड़कों पर तो ध्यान दिया जाता है, लेकिन ग्रामीण इलाकों की सड़कें बदहाली का शिकार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।

एक स्थानीय निवासी ने नाराजगी जताते हुए कहा, “हम अब कुछ बोलना भी नहीं चाहते। प्रशासन को हमारी चिंता नहीं है। हम तो बस अपनी जान-माल की सुरक्षा खुद ही करते हैं।”

ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और आमजन को राहत मिल सके।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें