रांची संवाददाता
विश्व हिंदू परिषद, रांची के प्रतापनगर इकाई द्वारा रविवार को महावीर चौक के समीप निशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर एवं ऑक्सीजन की मात्रा की जांच की गई और उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श भी दिया गया।
सेवा शिविर का उद्देश्य आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है ताकि लोग प्रारंभिक स्तर पर ही बीमारियों की पहचान कर उसका समुचित इलाज करवा सकें। इस दौरान दर्जनों लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से कृष्ण कुमार राजगढ़िया (अजय), अनिल तिवारी, राजेश अरोड़ा, निरंजन जोशी, संतोष गुप्ता, ऋषिका कुमारी, पंकज चौधरी, श्याम गुप्ता, रघुवीर रूंगटा (सुमित), धीरज साहू, रमेश सोमानी एवं कुंदन कुमार उपस्थित थे।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि यह सेवा शिविर प्रत्येक रविवार को रांची के विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा। आगामी रविवार को यह शिविर चैती दुर्गा पूजा समिति, भुतहा तालाब के पास आयोजित किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायी पहल बताया।









