–योग के माध्यम से दिया गया स्वास्थ्य व अनुशासन का संदेश
तीनपहाड़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने योग के माध्यम से अनुशासन, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का प्रेरक संदेश दिया। मुख्य आयोजन मॉडल कॉलेज, राजमहल में हुआ, जबकि तीनपहाड़ हाई स्कूल में भी छात्र-छात्राओं की भागीदारी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
राजमहल मॉडल कॉलेज में एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर प्रेरक आयोजन
मॉडल कॉलेज, राजमहल के प्रांगण में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक भव्य और अनुशासित योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग रही, जिसने न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय संतुलन को भी महत्व दिया। कार्यक्रम के व्यावहारिक सत्र का संचालन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रशिक्षिका सुश्री मारग्रेट हेंब्रम ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को ताड़ासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, भुजंगासन एवं प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया और उनके लाभों को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने कहा योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक जीवनशैली है। छात्राओं ने योग को नृत्य के साथ जोड़ते हुए एक मनमोहक योगिक नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसमें नेहा, मुस्कान, रजनी, खुशबू, चित्रलेखा, गायत्री, रिया सहित कई छात्राएं शामिल रहीं। इस प्रस्तुति ने कला और स्वास्थ्य का समन्वय दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया।प्राचार्य डॉ. सिंह ने कहा योग भारत की ओर से विश्व को दिया गया अमूल्य उपहार है। यह युवाओं को नशामुक्त और जागरूक बनाने की दिशा में एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से योग को दैनिक जीवन में शामिल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सिंह, प्रशिक्षिका मारग्रेट हेंब्रम व शिक्षिका प्रीति मैडम ने वृक्षारोपण किया। इस पहल ने योग दिवस को पर्यावरण जागरूकता से भी जोड़ दिया।
तीनपहाड़ हाई स्कूल में छात्राओं ने प्रस्तुत किया अनुशासित योगाभ्यास
तीनपहाड़ हाई स्कूल में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने अनुशासन और समर्पण के साथ योगाभ्यास किया। छात्राएं कतारबद्ध होकर विद्यालय परिसर में योग करती नजर आईं। परिसर में नीले और लाल रंग के टेंट बिछाकर सुव्यवस्थित योग स्थल तैयार किया गया था।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों को योग के लाभ समझाते हुए कहा कि यह अभ्यास शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। बच्चों में योग के प्रति उत्साह और जागरूकता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।