पंद्रह वर्षों से जल संकट झेल रहे रेलवे कर्मचारी, नगर निगम से लगाई गुहार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता, नगर

पाकुड़ रेलवे कॉलोनी के कर्मचारियों को बीते पंद्रह वर्षों से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में रह रहे करीब 50 से अधिक परिवारों को रोजाना पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। जल आपूर्ति की व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस गंभीर समस्या को लेकर उन्होंने कई बार नगर निगम एवं रेलवे विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। गर्मी के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से परेशानी झेलनी पड़ रही है।

रेलवे कर्मचारी रंजीत कुमार ने कहा, “पिछले कई सालों से हम सिर्फ आश्वासन सुनते आ रहे हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ। हर गर्मी में हालात और बदतर हो जाते हैं।”

जल संकट को लेकर शुक्रवार को कॉलोनी के दर्जनों कर्मचारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने नगर निगम से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।

इस संबंध में नगर निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही क्षेत्र की जांच कर नल कनेक्शन या वैकल्पिक जल आपूर्ति व्यवस्था की जाएगी ।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें