छतरपुर पुलिस ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ की कार्रवाई,स्कॉर्पियो समेत 840 पीस अवैध केन बियर बरामद

पलामू जिले के छतरपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो वाहन से अवैध रूप से भारी मात्रा में bad monkey का लगभग 500 ml का 35 पेटी जो कुल 840 पीस कैन बियर बरामद किया गया है। इसकी जानकारी मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे छतरपुर थाना की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया गया है। प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एक स्कॉर्पियो अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब लेकर हुसैनाबाद के रास्ते जा रहा हैं। इसी सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए छतरपुर थाना और लठेया पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर स्कॉर्पियो को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी संकेत कुमार सिंह उम्र 21 वर्ष पिता दिलीप कुमार सिंह ग्राम पतरिया थाना हैदरनगर जिला पलामू है। बरामद समान में bad monkey का 840 पीस बियर और एक स्कॉर्पियो अलावे एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। छापामारी दल में लाठियां पुलिस पिकेट और छतरपुर सशस्त्र बल शामिल।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment