उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से भेंट कर सौंपा योगदान
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : 16 जून को प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी आनंद शर्मा ने हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के समक्ष अपना योगदान दिया। उन्होंने अपने 12 माह के प्रशिक्षण अवधि के अंतर्गत जिले में विभिन्न प्रशासनिक कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को समझने हेतु योगदान स्थल पर कार्यभार ग्रहण किया। आनंद शर्मा 2024 बैच के आईएएस अधिकारी है। ये दिल्ली के रहने वाले है। इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें जिले की प्रशासनिक संरचना, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों तथा जनहितकारी योजनाओं से अवगत कराया। प्रशिक्षु अधिकारी आने वाले समय में जिलांतर्गत विभिन्न विभागों एवं प्रखंडों में कार्य का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे, जिससे उन्हें प्रशासनिक सेवाओं की बेहतर समझ विकसित करने में सहायता मिलेगी।









