ज्ञान गंगा मेमोरियल स्कूल में दसवीं के विदाई समारोह में भावुक हुए विद्यार्थी

विद्यालय का दरवाजा हमेशा खुला है : शशि भूषण प्रसाद

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : ज्ञान गंगा मेमोरियल स्कूल (जिनगा) में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से मंगलवार को विद्यालय परिषद में भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा विदाई गीत एवं रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ज्ञान गंगा मेमोरियल स्कूल (जिनगा) के विद्यार्थियों ने जैक बोर्ड परीक्षा में अपना शत – प्रतिशत योगदान देकर सफलता प्राप्त की स्कूल के अभिमन्यु कुमार ने 91.60 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा महेन्द्र कुमार ने 87.40 प्रतिशत, शबा परवीन ने 83.20 प्रतिशत, मोहम्मद अकरम ने 79.2 प्रतिशत, अनीश कुमार ने 76 प्रतिशत पुष्पा कुमारी ने 74.6 प्रतिशत, रात, रौनक कुमार ने 72.20 राज कुमार ने 70.2 प्रतिशत तथा सनी कुमार ने 64 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ज्ञान गंगा मेमोरियल स्कूल (जिनगा) के डायरेक्टर शशि भूषण प्रसाद ने सभी शिक्षक एवं अभिभावकों के साथ बच्चों को इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को विदाई में मेडल और कुछ उपहार देकर विदाई देते हुए कहा इस वर्ष का मैट्रिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की साथ ही कहा कि यहां पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों को विज्ञान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल कूद में भी अत्यंत ध्यान दिया जा रहा और छोटे बच्चों को गतिविधि (एक्टिविटी) द्वारा पढ़ाया जाता है। ताकि बच्चों को पंढ़ाई बोझ ना लगे। ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाकई में विदाई का पल दुखदाई होता है, लेकिन मैं आप सबों को विद्यालय से विदा तो नहीं कर रहा हूं पर विधि के विधान के अनुसार आगे आप सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विदाई दी जाती है। आप सभी अच्छी तैयारी के साथ आगे की पढ़ाई करें। यही मेरा शुभकामना है। सभी छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय का दरवाजा हमेशा खुला है। कभी भी महसूस होने पर विद्यालय आकर मिलें और अपनी समस्या को रख सकते हैं।

Leave a Comment