धर्मपुर मोड़ से पाकुड़ तक एनएच 333A निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न

पाकुड़ नगर

पाकुड़ में नेशनल हाईवे 333A के धर्मपुर मोड़ से पाकुड़ तक के निर्माण कार्य को लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाइक की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिरणपुर अंचल के 13 मौजों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में बताया गया कि मौजा गौरीपुर में रायतो ने जमीन के उल्लिखित रकबे से अधिक भूमि पर पिलरिंग किए जाने को लेकर नाराजगी जताई है, वहीं तारापुर संथाली में मुआवजे की दर कम होने से असंतोष व्याप्त है।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने एनएच विभाग और अंचल कार्यालय के अधिकारियों को समन्वय बनाकर समस्याओं का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने हाईवे निर्माण में किसी भी बाधा को रोकने के लिए शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

Leave a Comment