संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
राँची: राजधानी राँची के व्यस्तम मार्गों में से एक पुरुलिया रोड पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क पर एक विशाल पेड़ अचानक गिर पड़ा। यह घटना सर्जना चौक और डंगरा टोली चौक के बीच हुई, जिससे दोनों ओर का यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह पेड़ अचानक गिरा। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन या राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पेड़ के गिरने से सर्जना चौक से डंगरा टोली चौक की ओर जाने वाला पूरा लेन पूरी तरह से बंद हो गया है, जबकि डंगरा टोली से सर्जना चौक की तरफ आने वाला लेन आंशिक रूप से खुला है। इसी आधी सड़क से दोनों ओर के वाहन किसी तरह आवाजाही कर रहे हैं, जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नगर निगम और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया। नगर निगम की टीम को पेड़ हटाने के लिए बुलाया गया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पेड़ हटाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया था।
दुकानदार और आमजन परेशान
इस मार्ग के किनारे स्थित दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इस घटना से ग्राहकों की आवाजाही पर असर पड़ा है और बिक्री प्रभावित हो रही है। वहीं, राहगीरों को भी गर्मी में ट्रैफिक जाम की वजह से परेशानी हो रही है।
पुराना पेड़, पहले भी जताई गई थी चिंता
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पेड़ काफी पुराना था और कई बार इसकी जड़ें कमजोर होने की शिकायत की गई थी, लेकिन संबंधित विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। पेड़ गिरने की इस घटना ने नगर निगम की लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
प्रशासन का दावा: जल्द हटाया जाएगा पेड़
इस संबंध में नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पेड़ को हटाने के लिए टीम भेज दी गई है और जल्द ही रास्ता साफ कर दिया जाएगा। साथ ही, अन्य पुराने और कमजोर पेड़ों की जांच भी की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।









