63406 साहिबगंज-रामपुरहाट मेमू पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव, 10 जून से नई समय सारणी लागू

साहिबगंज। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा ट्रेन संख्या 63406 साहिबगंज-रामपुरहाट मेमू पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। यह संशोधित समय 10 जून 2025 से प्रभाव में आ जाएगा। ट्रेन अब साहिबगंज से शाम 5:00 बजे खुलेगी और रामपुरहाट स्टेशन पर रात 8:35 बजे पहुंचेगी।

रेलवे विभाग द्वारा जारी नई समय-सारणी के अनुसार, ट्रेन क्रमशः साकरीगली, मोहराजपुर, करनपुरटोला, तिलझारी, कल्याणचक, तीनपहाड़ जंक्शन, धामधमिया, बकुड़ी, बरहरवा जंक्शन, गुमानी, कोटालपोखर, तिलभीटा, पाकुड़, नगरनबी, राजग्राम, बंशीलाल ब्रिज, मुराराई, चतरा, नलहटी जंक्शन और स्वादीपुर होते हुए रामपुरहाट पहुंचेगी।

ट्रेन प्रत्येक स्टेशन पर कुछ मिनट के लिए रुकेगी, जिससे दैनिक यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिल सकेगी। संशोधित समय के अनुसार, तीनपहाड़ जंक्शन पर यह ट्रेन शाम 5:46 बजे पहुंचेगी और एक मिनट के ठहराव के बाद 5:47 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार बरहरवा जंक्शन पर ट्रेन शाम 6:34 बजे पहुंचेगी और 6:35 बजे प्रस्थान करेगी।

पूर्व रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रेलवे के इस कदम की सराहना करते हुए दैनिक यात्री समूहों ने कहा कि समय में यह बदलाव सुविधाजनक रहेगा, खासकर उन यात्रियों के लिए जो कार्य के बाद इस ट्रेन से अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। यह ट्रेन साहिबगंज-पाकुड़-रामपुरहाट रूट के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने वाली प्रमुख पैसेंजर सेवा है, जो हजारों यात्रियों की जीवन रेखा है।

– संवाददाता, संथाल हूल एक्सप्रेस

Leave a Comment