हिरणपुर: किसानों को 50% अनुदान पर मिला धान बीज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस, हिरणपुर

हिरणपुर प्रखंड के लैम्पस परिसर में मंगलवार को किसानों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज वितरण की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ दिलीप टुडु और प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष इशहाक अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

लैम्पस सचिव लखन कुमार ने जानकारी दी कि किसानों को 19.50 रुपये प्रति किलो की दर से बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। 25 किलो बोरे के कुल 400 पैकेट गोदाम में उपलब्ध हैं। पहले दिन 80 किसानों ने बीज की खरीददारी की।

इस मौके पर बीडीओ टुडु ने कहा कि किसानों को समय पर बीज मिलने से खेती में लाभ मिलेगा। वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष अंसारी ने कहा कि सरकार की यह पहल किसानों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी।

मौके पर डीसीओ चंद्रजीत खलगो, बीसीओ मोहन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्या मालतो सहित कई अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Comment

और पढ़ें