संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गिरिडीह : जमुआ प्रखंड अंतर्गत लंगटा बाबा इंटर कॉलेज मिर्जागंज ने जैक दसवीं विज्ञान संकाय में फिर से उत्कृष्टता का परचम लहराया है। वर्ष 2024-25 के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। विज्ञान में विद्यालय की रूपा कुमारी 89.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पाया। सचिन कुमार 84 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। सिद्धार्थ कुमार गुप्ता 83.8 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। राहुल मोदी 80.6 प्रतिशत अंक और सत्यम कुमार गुप्ता 79.6 प्रतिशत अंक हासिल किया। वाणिज्य में विद्यालय का मो फैजान रजा 77.4 प्रतिशत अंक, मुस्ताक अंसारी 76.6 प्रतिशत अंक, रोहित कुमार यादव 66.2 प्रतिशत अंक, शंकर कुमार वर्मा 58.5 प्रतिशत अंक, गणेश कुमार दास 55.4 प्रतिशत अंक हासिल किया।विद्यार्थियों की सफलता मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के आशीर्वाद का नतीजा है। विद्यालय के प्राचार्य निर्मल कुमार राय और प्रधान लिपिक विकास कुमार विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह सफलता न केवल विद्यालय, बल्कि प्रखंड का भी नाम रोशन करने वाली है।