कोविड आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग सतर्क, ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह सक्रिय

पाकुड़ नगर

पाकुड़: जिले में संभावित कोविड संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन पाइपलाइन भी बिछा दी गई है।

शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर अस्पताल में ड्राई रन किया गया। इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मनीष कुमार एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. के.के. सिंह ने सभी तैयारियों का जायजा लिया।

अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि कोविड से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है। मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास भी किया गया है। फिलहाल जिले में कोई कोविड मामला नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है।

Leave a Comment