छतरपुर : गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज में शुक्रवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इतिहास विभाग की प्रो. मुन्नी देवी द्वारा सभी को नशा मुक्त झारखंड की शपथ दिलाकर की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन पंचम कुमार ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि “तम्बाकू न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि यह समाज को भी अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी को इससे दूर रहकर अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना होगा। शिक्षा संस्थानों की भूमिका इस दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। कॉलेज परिसर को पूर्ण रूप से नशामुक्त बनाए रखने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए।”
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमित कुमार सिंह ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व बताते हुए कहा कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर, हृदय रोग, फेफड़े की बीमारी समेत कई घातक बीमारियां होती हैं। उन्होंने समाज को इस बुराई से मुक्त कराने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।
समाजशास्त्र विभाग सत्र 2021-24 की छात्रा राधिका कुमारी ने कॉलेज से इस अभियान की शुरुआत करने की अपील की और कहा कि “जहाँ भी नशा करने वाले लोग उपद्रव करें, उनकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हम सभी का कर्तव्य है।”
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सूर्योदय कुमार ने किया।
इस अवसर पर प्रो. अशोक कुमार अग्रवाल, इंदु कुमारी, अपराजिता, जैलेश गुप्ता, सुनीता कुजूर, मुन्नी देवी, रोहित कुमार, योगेंद्र विश्वकर्मा, सुनील पासवान, मनोज पासवान, अंजलिना खाखा, कृष्ण नंदन, राजेश, बालमुकुंद पाठक, दीपक, सत्या, शंकर राम, बबलू मिंज, संजय, आनंद सहित कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।