पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव थाना क्षेत्र में साढ़े चौदह वर्षीय नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर 4 माह से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी लड़की के आवेदन पर आरोपी युवक को बड़कागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत हजारीबाग जेल भेज दिया गया। भुक्तभोगी लड़की ने आवेदन में कहा है कि मुझे शादी का प्रलोभन देकर 4 माह से मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया जा रहा था। इस दौरान में दो माह से गर्भवती हो गई तब इसकी जानकारी शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक को दिया तो वह शादी करने से इनकार कर गया। तत्पश्चात मैं उक्त आवेदन दे रही हूं ताकि मुझे न्याय मिल सके। इस संबंध में बड़कागांव थाना कांड संख्या 131/25 धारा 69 बीएनएस 6 पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी युवक आशीष कुमार पिता मुनेश्वर महतो ग्राम मधुईयाढाब को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया गया।









