संथाल हूल एक्सप्रेस सेंट्रल डेस्क
कोलकाता: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की खुशियों का नया अध्याय शुरू हो गया है। तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव के घर नन्हे बेटे की किलकारी गूंजी है। राजश्री यादव ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को साझा करते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “गुड मॉर्निंग! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!”
इस घोषणा के साथ ही तेजस्वी ने अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी खुशी साझा की है, जो उन्हें और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं। तेजस्वी यादव और राजश्री के पहले भी एक बच्ची है, और इस नए सदस्य के आने से उनका परिवार अब और भी खुशहाल हो गया है।
बच्चे के जन्म से तेजस्वी और राजश्री के समर्थकों में खुशी का माहौल है, और राजनीतिक गलियारे में भी इस खुशी को लेकर सकारात्मक चर्चाएं चल रही हैं। पूरे परिवार के लिए यह एक विशेष और यादगार पल है, जिसे वे हमेशा संजोकर रखेंगे।
तेजस्वी यादव की कड़ी मेहनत और उनके राजनीतिक सफर के साथ-साथ अब उनके पारिवारिक जीवन की नई शुरुआत भी चर्चा का विषय बन गई है।