संथाल हॉल एक्सप्रेस रांची डेस्क
नामकुम पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो वर्ष से फरार चल रहे बस कंडक्टर नौशाद आलम को गिरफ्तार कर लिया है। नौशाद आलम, जो मौलाना आजाद कॉलोनी का निवासी है, पर आरोप है कि उसने बुंडू एसडीओ के गार्ड के साथ गैरकानूनी तरीके से मारपीट की थी।
यह घटना वर्ष 2023 में घटित हुई थी, जब गार्ड एक अमन बस पर सवार होकर यात्रा कर रहा था। रास्ते के दौरान किराए को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। जानकारी के अनुसार, इस विवाद के बाद बस के कंडक्टर और चालक ने मिलकर गार्ड की बुरी तरह पिटाई की थी, जिससे गार्ड को गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने नौशाद आलम को उनके पकड़े जाने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी ने कानूनी प्रक्रिया को एक नया मोड़ दिया है और इसे क्षेत्र में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
(यह रिपोर्ट स्थानीय मीडिया पर आधारित है और वास्तविक घटनाओं का प्रतिनिधित्व करती है।)









