महावीर मंदिर निर्माण की रखीं गई आधार शिला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड के ग्राम गंगादोहर में नया महावीर मंदिर निर्माण की आधारशिला पुजारी कृष्ण कुमार कौशल द्वारा गंगादोहर की समस्त जनता की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ रखी गई। इस शिलान्यास समारोह में मुख्य रुप से केंद्रीय कुशवाहा समाज बड़कागांव के अध्यक्ष सह मंदिर निर्माण समिति गंगादोहर के संयोजक सोहनलाल मेहता, अध्यक्ष सुरेश प्रसाद दांगी, सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद, ग्राम अध्यक्ष महेंद्र महतो, मिडिया प्रभारी नंदकिशोर मेहता, उपमुखिया राजु कुमार मेहता, लखन लाल मेहता, तापेश्वर प्रसाद तापस, प्रभु दयाल कुशावहा, इंद्रदीप प्रसाद, पवन कुमार, देवकी महतो, राजेन्द्र प्रसाद, राम प्रसाद, दसरथ महतो, धनेश्वर महतो, जितेन्द्र प्रसाद, महेश महतो बालमुकुंद प्रसाद इत्यादि सभी ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें