संथाल हूल एक्सप्रेस रांची डेस्क
राँची, झारखंड: राँची में एक बड़ी सफलता के तौर पर पुलिस ने 113 ग्राम ब्राउन शुगर और 4.50 लाख रुपये के साथ एक युवती समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर की गई, जिसमें सिटी एसपी राजकुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए की अगुवाई में कोतवाली और सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तस्करों से बरामद ब्राउन शुगर की कीमत लाखों रुपये में है, जो कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त बाकी तस्करों के लिए एक गंभीर चेतावनी है। यह कार्रवाई राँची में मादक पदार्थों के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की लगातार कोशिशों का हिस्सा है।
पुलिस का कहना है कि इन तस्करों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी, और इस मामले में विभिन्न पहलुओं की गहन जांच की जाएगी। टीमें इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि और नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही हैं ताकि मादक पदार्थों की तस्करी को समाप्त किया जा सके।
इस गिरफ्तारी ने स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर विश्वास को बढ़ाया है, और साथ ही यह एक संकेत है कि राँची में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने में सहयोग करें।