जमुआ में फल-फूल रहा बालू का अवैध खनन का धंधा
कारवाई की मांग के बाद भी प्रशासन हरकत में नहीं
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
जमुआ : प्रखंड अंतर्गत बेरहाबाद से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन का खेल इन दिनों पूरे जोर पर है। यह अवैध कारोबार दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक खुलेआम चल रहा है। इस काले खेल में पुलिस- प्रशासन के की भी भूमिका सामने आ रही है। नदियों से हो रहे इस अंधाधुंध दोहन से न केवल नदियों का अस्तित्व संकट में है, बल्कि पुलों की नींव भी कमजोर होती जा रही है। जमुआ प्रखंड़ प्रशासन की चुप्पी और उदासीनता का लाभ बिचौलियों का बड़ा तबका उठा रहा है। पहले सूर्यास्त के बाद यह कारोबार शुरू होता था, जो रात भर चलता था। लेकिन अब दिन के उजाले में खुलेआम बालू की अवैध उठाव हो रही है। जमुआ क्षेत्र के बेरहाबाद घाट, अटको घाट, असुराही घाट, वडाडीह घाट, गड़ीहारी घाट, किरतनियाडीह घाट एवं बेरहाबाद पंचायत के अन्य घाटों से दिन-रात कर प्रत्येक दिन सैकड़ो ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से बालू निकाला जा रहा हैं। बेरहाबाद मुखिया सोनी देवी के द्वारा आवेदन देने के बाद भी जमुआ प्रशासन कोई हरकत में नहीं आई। अभी भी बालू का अवैध खनन पूर्ण रूप से चालू हैं, जमुआ पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ बालू माफियों में नहीं दिख रहा हैं।