युवा आजसू ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन उठाई 7 सूत्री मांगें

रामगढ़  – युवा आजसू ने आज प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा से मुलाकात करके 7 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संगठन के नेताओं ने विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला, जिनमें सरकारी योजनाओं के संचालन में अनियमितताएँ और अन्य मुद्दे शामिल हैं।

युवा आजसू के प्रतिनिधियों ने यह बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिओ टेक के नाम पर धन वसूली की जा रही है, जो अत्यंत गंभीर है। इसके अलावा, हर घर नल जल योजना में भी ठोस कार्यान्वयन का अभाव है। मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र में चल रही धांधलियों के बारे में भी शिकायत की गई।

संगठन ने जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्रों के समय पर निर्गत न होने, जन वितरण प्रणाली में दुकानदारों द्वारा राशन वितरण में हो रही देरी और राशन कार्ड पर राशन की कटौती के मामलों को भी उठाया। इसके अलावा, पंचायती राज व्यवस्था के तहत विकास कार्यों में कमीशन खोरी और पंचायत भवनों में पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मियों की नियमित उपस्थिति न होने की समस्याएं भी सामने आईं।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बैठक में युवा आजसू के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे, जिनमें प्रखंड संयोजक विशु रजवार, नेता राजू कुमार कुशवाहा, छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुशवाहा, रुपेश महतो, ज्ञान महतो, सुजीत गुप्ता, सोनू महतो, छोटेलाल प्रसाद, और मिथुन बेदिया शामिल थे।

Leave a Comment