क्रिएटिव आर्ट कार्यक्रम: कॉसमॉस क्लब द्वारा लेवल और ग्रेड के साथ छात्र-छात्राओं में सर्टिफिकेट वितरित।

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची:कॉसमॉस युथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट, लालपुर में संचालित क्रिएटिव आर्ट कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट सौंपा। तथा मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि के तौर पर रंजीत दत्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रभात खबर, हिंदी दैनिक पत्रिका , कलाकार प्रवीण कर्मकार 3. कत्थक नृत्य में आल इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट मोनिका डे, 4. प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित गिटारवादक चंदू प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को संसथान द्वारा संचालित प्रशिक्षण को लेकर सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया तथा सर्टिफिकेट सौंपा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कला का ज्ञान एवं रुचि होना आज के युवाओं में बहुत जरूरी है। संस्था के क्रिएटिव आर्ट में अभी तक 400 से अधिक युवायें प्रशिक्षण कर चुके हैं। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक देबाशीष राय, अध्यक्ष कौशिक चक्रबोर्ती, नैदानिक मनोवैज्ञानिक श्रीमती रेनू गहलौत रॉय के साथ सदस्य, जीत बनर्जी, शैलेश विश्वास, स्मृति चक्रवर्ती, प्रज्ञा सिंह सहित छात्र छात्राएं तथा अभिभावकगण भी मौजूद रहे।

Leave a Comment