बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय: जिला परिषद पश्चिमी सिंहभूम

चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम: जिला परिषद की स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं शिशु स्वास्थ्य समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और आवश्यक निर्णय लिए।

बैठक में चर्चा के दौरान सदस्यों ने जिले में संचालित हो रहे आवासीय विद्यालयों, जैसे कस्तूरबा विद्यालय और एकलव्य विद्यालय, की व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया। सभी सदस्यों ने शत प्रतिशत ड्रॉप आउट बच्चों के स्कूल में नामांकन के लिए अपने स्तर से प्रयास करने की अपील की।

जिला परिषद के उपाध्यक्ष, रंजीत यादव, ने बताया कि सभी आवासीय विद्यालयों में सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला स्तरीय टेंडर की प्रक्रिया को लागू किया जाएगा, ताकि मनमाने तरीके से सामग्री की खरीदारी न की जा सके।

इसके अतिरिक्त, 2017 से रुकी हुई चतुर्थ वर्गीय स्थापना को आगे बढ़ाने के लिए भी जिला प्रशासन से आग्रह किया जाएगा। रंजीत यादव ने स्पष्ट किया कि आवासीय विद्यालयों में टेंडर के माध्यम से सामान की खरीदारी न होने के कारण अलग-अलग स्रोतों से मनमाने ढंग से खरीदारी हो रही है, जो कि विद्यालयों के लिए अनौचित्यपूर्ण है।

बैठक में लिए गए ये निर्णय जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे। सदस्यों ने सभी आवश्यक कार्रवाई को तत्परता से पूरा करने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment